---Advertisement---

Singrauli News : डीजल की कालाबाजारी करते 10 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर जब्त

By State News Digital

Published on:

Singrauli News
---Advertisement---

Singrauli News : टैंकर को कोतवाली थाना पुलिस ने डीजल की कालाबाजारी करते हुए जब्त किया था। जहां 9,19,700 रुपए कीमत का 10 हजार लीटर डीजल जब्त कर वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। टीआईए अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर माजनमोड चेकिंग के दौरान डीजल लेकर मोरवा जा रहे एक टैंकर को रोका गया।

पुलिस के अनुसार टैंकर चालक देवीलाल यादव पिता गोपाल यादव निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने बताया कि वह मोरवार स्थित भूपेश अग्रवाल के पेट्रोल पंप से टैंकर में 10 हजार लीटर डीजल लेकर बांधा कोयला खदान जा रहा था। डीजल की कुल कीमत 919700 रुपये बताई गई. चालक वैध परिवहन दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस ने डीजल टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खुदरा बिक्री के माध्यम से एक ग्राहक को 2500 लीटर से अधिक पेट्रोलियम उत्पाद नहीं बेचे जा सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टैंकर समेत डीजल जब्त कर लिया।

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment