Singrauli Samachaar : सिंगरौली जिले की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं है। इसलिए दुर्घटनाएं नहीं रुकतीं। शुक्रवार की रात बरगवां थाना क्षेत्र के गोनर्स पोड़ी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पोंडी गांव की रहने वाली महिला शाम को बाजार से घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप के ड्राइवर ने महिला को कुचल दिया। टक्कर के बाद पिकअप का ड्राइवर भाग गया, जबकि स्थानीय लोगों ने महिला को उसके घर पहुंचाया।
आक्रोसित परिजनों ने जमकर हंगामा किया
देर शाम महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिससे गांव में काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद भी परिजन नाराज दिखे।