Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरआई (राजस्व निरीक्षक) और पटवारी से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आरआई और पटवारी को बंधक बनाकर पीटा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना शहर के डबरा इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कल सोमवार को राजस्व विभाग की टीम जतरथी गांव में सीमांकन का काम करने पहुंची थी। जहां कुशवाह भूमि और गुर्जर समाज के बीच सीमांकन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने आरआई और पटवारी की पिटाई कर दी थी। बंधक बनाने और पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। आज मंगलवार को एएसपी निरंजन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम जतरथी गांव पहुंची और हमलावर कल्याण गुर्जर और झुन्नू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य की तलाश जारी है।