Singrauli News : जिन विद्यालयों का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम है वहाँ के विषय विशेषज्ञ अतिथि शिक्षकों को निकाल दिया गया है और ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। आयुक्त लोशिसंचा भोपाल के निर्देश पर डीईओ एसबी सिंह ने यह कदम उठाया है। डीईओ की इस कार्रवाई से लापरवाह अतिथि शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में डीईओ ने उन अतिथि प्राध्यापकों से पूछा है जिनका कक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 में 30 प्रतिशत से कम रहा है। इन अतिथि शिक्षकों को किसी भी स्कूल में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। यदि पैनल के आधार पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाता है तो उनके द्वारा पूर्व विद्यालयों में किये गये अध्यापन के परिणामों की जांच अवश्य की जानी चाहिए।
बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 फीसदी से कम रहने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. इस संबंध में सभी स्कूल प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं.
इन अतिथि प्रोफेसरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- संजीव कुमार पांडे,
- ओम प्रकाश सोनी,
- राजेंद्र प्रसाद बैस,
- अशोक कुमार कुशवाहा,
- अवधेश शरण यादव,
- उमा शंकर साहू,
- चंद्रभान सिंह,
- विनीता सिंह,
- रामचरण प्रजापति,
- बृजभान सिंह,
- आदित्य कुमार शाह,
- प्रियंका शाह,
- जितेंद्र जयसवाल,
- बृजेश कुमार पांडे,
- स्मृमि कुमारी,
- विवेक पाठक,
- हलधर प्रसाद यादव,
- राकेश कुमार साकेत,
- सुभा द्विवेदी,
- निराला प्रजापति,
- ज्योति पांडे,
- कामाक्षी शर्मा,
- प्रियंका पांडे,
- रिया राय,
- रामानुज सिंह,
- देवेंद्र कुमार शाह,
- राज कुमार साकेत,
- कौशल प्रसाद साकेत,
- उमा शंकर साहू,
- सालिक राम साह,
- देवी दयाल साह,
- मीरा देवी शामिल